AMIT LEKH

Post: एसएसबी 21 वी वाहिनी ने एक दिवसीय नि:शुल्क ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर लगाया

एसएसबी 21 वी वाहिनी ने एक दिवसीय नि:शुल्क ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर लगाया

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कैंप परिसर में शुक्रवार की दोपहर एसएसबी की मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

वाल्मीकिनगर से नंद लाल पटेल कि रिर्पोट :

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कैंप परिसर में शुक्रवार की दोपहर एसएसबी की मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे गंदगी से फैलने वाले रोग व गठिया रोग,एनीमीया रोग आदि जैसे विभिन्न बीमारियों जैसे रोगो का जांच कर लगभग 30 मरीजो का नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। श्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के सीमाई इलाकों में एसएसबी के विभिन्न सीमा चौकी व गांव में हर सप्ताह में एक दिन ओपीडी कैंप लगाकर जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।

मौके पर एसएसबी के मेडिकल कमांडेट डॉ. ममता अग्रवाल, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार यादव, अकरम अब्बास, चरण सिंह, बृजमोहन, दिनेश कुमार, सत वीर सिंह आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानो के साथ ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post