AMIT LEKH

Post: नशा मुक्ति भारत अभियान और जागरूकता साइकिल रैली निकाला

नशा मुक्ति भारत अभियान और जागरूकता साइकिल रैली निकाला

एसएसबी 21वी वाहिनी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ नशा मुक्ति भारत अभियान जागरूकता साइकिल रैली निकाला

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी गंडक बराज 21 वीं वाहिनी बी कंपनी ने शुक्रवार की शाम नशा मुक्ति भारत अभियान साइकिल रैली निकाली।

नशीले पदार्थों को का दुरुपयोग और नशीले पदार्थों का अवैध तस्करी के रोकथाम के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षक व एसएसबी के अधिकारियों व जवानों के साथ नशा मुक्ति भारत अभियान जागरूकता साइकिल रैली अभियान चलाया गया। गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में भारत नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।

उन्होंने आगे बताया कि यह रैली गोल चौक स्थित संत जेवियर स्कूल के छात्र-छात्राओं व एसएसबी के जवानों के साथ यह रैली गोल चौक, तीन आर डी पुल, टंकी बाजार होते हुए गंडक बराज पर जाकर समाप्त हो गया। इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को सभी प्रकार के नशे के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस बाबत पूछे जाने पर कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि आंकड़े बताते हैं कि विश्व में युवा पीढ़ी नशे की ओर ज्यादा जा रहे हैं।

जिससे उनकी आश्मयिक मौत हो जाते हैं।इसके बावजूद युवा वर्ग के व्यक्ति दिन पर दिन इसके शिकार बनते जा रहे हैं। नशा के सेवन करने से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारी उत्पन्न हो रही है। इंसान को कोशिश करनी चाहिए कि किसी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहें।नशा मुक्त जीवन ही इंसान को तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त करता है। तथा परिवार में खुशहाली आती है। और परिवार की तरक्की होती है। स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथ में लिए तख्तियां पर स्लोगन लिखा था नशा छोड़ें घर जोड़े,। मौके पर कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार शुक्ला ,एएसआई अंग्रेज सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, चरण सिंह,सतवीर सिंह एवं सेंट जेवियर स्कूल के प्रधान शिक्षक अमरनाथ सिंह, शिक्षक अंकित कुमार ,आकाश कुमार उर्फ विक्की समेत भारी संख्या में छात्र-छात्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post