AMIT LEKH

Post: खोये हुये मोबाईल की सुचना देने के लिये बना, जिला में कंट्रोल रूम

खोये हुये मोबाईल की सुचना देने के लिये बना, जिला में कंट्रोल रूम

पुलिस कप्तान ने जारी किया वाट्सप नम्बर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला पुलिस ने खोये हुये मोबाईल की सुचना देने के लिये कंट्रोल बनाया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिलावासियो के सुविधा के लिये नम्बर चालू किया गया है। जिसमें 9470248818 जिस पर वाट्सप के माध्यम से सुचना दिया जा सकता है। उन्होने जिलावासियो अफवाह मैसेज व शभ रात्री,सुप्रभात नही भेजने का अपील किया। बताते चले कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज ही पुलिस कप्तान के द्वारा 72 लोगो को चोरी का मोबाईल दिया है।

Comments are closed.

Recent Post