कार्यक्रम का श्री गणेश 31 मार्च की सुबह कलारामपुर निवासी महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा से शुरू होगा
मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
मुंगेर, (अमिट लेख)। श्रीसंत मत का सात दिवसीय रामकथा का आयोजन आगामी 31 मार्च से 6 अप्रैल तक जमालपुर प्रखंड के कला रामपुर में आयोजित होगा। उक्त जानकारी सोमवार को सत्संगी रामानंद पोद्दार ने दिया। कार्यक्रम का श्री गणेश 31 मार्च की सुबह कलारामपुर निवासी महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा से शुरू होगा। जिसमें समस्त कला रामपुर की महिलाएं, कन्याएं कलश यात्रा में शामिल होगी। कार्यक्रम संत श्रुति से प्रातः 7:00 से 10:00 तक अपराहन 4:00 से 7:00 तक चलेगी। रामानंद पोद्दार ने जानकारी दिया कि कथावाचक अररिया निवासी स्वामी रामनाथ राम कथा करेंगे। यह बताया प्रभु श्री रामचंद्र के अमृत नाम के सुमिरन करने से जिंदगी में अशांति का अंत होता है और अध्यात्म का साक्षात्कार होता है। बताया कि तनावपूर्ण जीवन में राम कथा का श्रवण अधिक आवश्यक है लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में शामिल होने का अनुरोध किया है।