



पर्यटन नगरी स्थित वीटीआर प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर इन दिनों वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के निकल आने की घटना काफी बढ़ गया है
होटल से विषैले सांप का किया गया रेस्क्यू
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। पर्यटन नगरी स्थित वीटीआर प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर इन दिनों वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों के निकल आने की घटना काफी बढ़ गया है। बतादें, शुक्रवार के दिन 3 आरडी के समीप मेन रोड स्थित रुचि रेस्टोरेंट्स में विषैले सांप में शुमार करैत प्रजाति का सांप देख लोगों में भगदड़ मच गई। साथ ही होटल कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया । वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव रिहायशी क्षेत्र में भटक आ जाते हैं ।ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे।