



एसबी कॉलेज आरा में एक दिवसीय धरना पर बैठे शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के समर्थन में पहुंची छात्र संगठन आइसा की टीम
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। एसबी कॉलेज आरा में एक दिवसीय धरना पर बैठे शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के समर्थन में पहुंची छात्र संगठन आइसा की टीम। बिहार राज्य वी0 वी0 कर्मचारी एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अंन्तर्गत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र एस.बी कॉलेज आरा के सभी शिक्षकेतार कर्मचारी विगत तीन माह का वेतन नहीं मिलने के कारण उपस्थिति दर्ज करते हुए 1 दिन का महाविद्यालय के कार्य में असहयोग किया गया। एस.बी कॉलेज आइसा के नेताओ ने कहा की कर्मचारियों की सभी मांग जायज है और आइसा इनका समर्थन करती है और सरकार से शिक्षकेतर कर्मियों के सभी मांगों को जल्द पूरा करने का अपील करती है। आइसा हमेशा छात्रों के हित में काम करती है और कर्मचारियों के लिए भी हमेशा खड़ी रहती है। अगर जल्द मांगो को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारियों के साथ आइसा भी मिलकर आंदोलन में उतरेगी। उपस्थित आइसा नेता क्रमशः जिला सह सचिव – जयशंकर कुमार, एसबी कॉलेज सचिव साहिल अरोड़ा, राजन कुमार, हनी कुमारी, कमलेश कुमार व अन्य प्रमुख रहे।