बैरिया प्रखंड के पखनाहा राजकीय मध्य विद्यालय में दो शिक्षकों की आपसी विवाद से प्रभावित छात्रों ने जमकर काटा बवाल और किया सड़क जाम
न्यूज़ डेस्क, बेतिया, उप-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बैरिया प्रखंड के पखनाहा राजकीय मध्य विद्यालय में दो शिक्षकों की आपसी विवाद से प्रभावित छात्रों ने जमकर काटा बवाल और किया सड़क जाम। सूचना पर पहुंचे डीपीओ कमाल गौरव ने माईक के लड्डू से प्रहार कर कई छात्रों को किया जख्मी।
इस घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जमकर काटा बवाल, तोड़फोड़ एवं आगजनि सूचना पर घटना स्थल पर बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार, बीडीओ करमजीत राम एवं सीओ हेमंत कुमार को छात्रों एवं अभिभावकों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका और डीपीओ को पुलिस सुरक्षा में थाना ले जाया गया। विवाद का कारण यह बताया जाता है, कि विद्यालय में वही के स्थानीय शिक्षक विनय कुमार काफी दिनों से पदस्थापित थे। उनके समय में शिक्षा की स्थिति विद्यालय में चरमरा गई थी और भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम था। इधर करीब दो माह पूर्व उनके स्थान पर एक नए शिक्षक जितेंद्र कुमार की विद्यालय में पद स्थापना हुई थी। नए शिक्षक जितेंद्र कुमार के आने के बाद विद्यालय की स्थिति में काफी सुधार आया था और सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हो गई थी। इधर पूर्व स्थानीय शिक्षक विनय कुमार फिर से किसी तरह अपनी पद स्थापना करने में सफल हो गए यह देख छात्र एवं अभिभावक भड़क गए थे।