



जिला के सताईस में से तेईस प्रखंडों में केंद्र स्थापित
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बिहार सरकार जल जांच केन्द्र स्थापित किया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा जिला के तेईस प्रखंडों के तैतालिस पंचायतों में जल जांच केन्द्र स्थापित किया है। इस जल जांच केन्द्र से ग्रामीण निशुल्क पेयजल की जांच करा सकेंगे। फील्ड टेस्टिंग किट (एफटीके)से पेयजल की जांच होगी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है. जांच केन्द्रों पर ऑपरेटर की तैनाती की गयी है। इन 43 पंचायतों में जल जांच केन्द्र हुआ स्थापित पीपराकोठी प्रखंड के सूर्यपुर,वीर छपरा व ढेकहां दक्षिणी, बंजरिया प्रखंड के बंजरिया, कोटवा प्रखंड के कोटवा, हरसिद्धि प्रखंड के हरसिद्धि पकड़िया व सोनबरसा, कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर, मोतिहारी प्रखंड के उत्तरी ढेकहां, पश्चिमी ढेकहां,लखौरा व मधुबनी घाट, संग्रामपुर प्रखंड के संग्रामपुर पूर्वी, अरेराज प्रखंड के ममरखा व बभनौली, सुगौली प्रखंड के श्रीपुर उत्तरी व श्रीपुर दक्षिणी, पहाड़पुर प्रखंड के कोटवा, तुरकौलिया प्रखंड के तुरकौलिया मध्य, रामगढ़वा प्रखंड के रामगढ़वा, तेतरिया प्रखंड के तेतरिया,महुआवा वृत व नरहा पानापुर, पताही के पताही, फेनहारा प्रखंड के फेनहारा, मेहसी प्रखंड के राजेपुर, चकिया प्रखंड के बिशुनपुर, मधुबन प्रखंड के मधुबन उत्तरी व मधुबन दक्षिणी, घोड़ासहन प्रखंड के पुरनहिया, घोड़ासहन दक्षिणी व घोड़ासहन उत्तरी, आदापुर प्रखंड के श्यामपुर, सिरसियाकला व औरैया, चिरैया प्रखंड के मिश्रौलिया,खड़तरी पूर्वी व रामपुर दक्षिणी, ढाका प्रखंड के फुलवरिया, छौड़ादानो प्रखंड के एकडरी,भेलवा और नरकटिया, बनकटवा प्रखंड के बनकटवा पंचायत में जल जांच केन्द्र स्थापित किया गया है।