



एसएसबी 22 वीं बटालियन के समवाय पथलहवा कैम्प में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्त भारत के तहत नशा जागरूकता शिविर लगा कर लोगो को जागरूक किया गया
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर एसएसबी 22 वीं बटालियन के समवाय पथलहवा कैम्प में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्त भारत के तहत नशा जागरूकता शिविर लगा कर लोगो को जागरूक किया गया।

एसएसबी समवाय पथलहवा निरीक्षक राज कुमार गौड़ व एएसआई फार्मासिस्ट संदीप राणा ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी के द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को इससे लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत दिन सोमवार को एसएसबी समवाय पथलहवा कैम्प में नि;शुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी गई तथा भारत सरकार की चलाई जा रही मुहिम “ नशा मुक्त भारत “ के तहत लोगो और बच्चो को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। शिविर में 66 वीं बटालियन के डॉ. जुबैर अली शेख,फार्मासिस्ट संदीप राणा(चिकित्सा ) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 17 पुरुष, 02 महिला तथा 05 बच्चों कुल व्यक्तियों 24 को चिकित्सा परामर्श दिया गया।