



कोढा़ गैंग के अपराधियों का मुख्य अपराधिक पेशा बैंक से रुपया निकालने वाले लोगों का रेकिंग कर रुपया लूटना है
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप कल रोज मंगलवार की देर संध्या में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कोढ़ा गैंग के चार शातिर अपराधी चोरी की दो बाइक अवैध हथियार कारतूस मोबाइल पेचकस ब्लेड के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

उक्त सभी अपराधी गिरफ्तार किये गये है। कोढा़ गैंग के गिरफ्तार सदस्यों में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज वार्ड नंबर 1 निवासी विश्वनाथ यादव, समीर कुमार, ऋषि कुमार प्रभात यादव शामिल हैं इस मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य है। जिन्हे चोरी की अपाचे एवं पल्सर मोटरसाइकिल अवैध देसी कट्टा एवं अग्ने यास्त्र, कारतूस, मोबाइल, पेचकस, ब्लेड आदि के साथ पकड़ा गया, गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।