AMIT LEKH

Post: विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार,नव वर्ष के लिए शराब किया गया था स्टॉक

विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार,नव वर्ष के लिए शराब किया गया था स्टॉक

नव वर्ष की जश्न की तैयारी पर पानी फेरते हुए अरेराज उत्पाद

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) :पुलिस ने अनुमंडल के मलाही थाना क्षेत्र से विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियो को गिरफ्तार करते हुये जेल भेज दिया है।मलाही थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की नव वर्ष में विक्री के विदेशी शराब को स्टॉक किया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुये मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर निवासी अनिल यादव और मूरत यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 34.560लीटर बिदेशी शराब बरामद गया है। गिरफ्तार कारोबारियो को पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Recent Post