सुगौली थाना क्षेत्र से नेपाल सहित मोतिहारी में तीन व्यक्तियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज सिरफिरा पति बना हैवान, एक साथ कर दी तीन हत्याएं
न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण
इमरोज आलम
अमिट लेख
सुगौली (संवाददाता) : पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा से प्राप्त निर्देश के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर राज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुगौली अमित कुमार सिंह द्वारा ग्राम कोवेया में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि दिनांक-24.10. 2023 को उसने अपनी पत्नी के प्रेमी रितेश साह की हत्या कर उसके शव को केसरिया थाना अन्तर्गत खास गोपालपुर में गाड़ दिया था। जिसकी निशानदेही पर खुदाई कर खास गोपालपुर से मानव शव के अवशेष को बरामद किया गया है। पुनः पकड़ाये व्यक्ति द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त घटना के पश्चात वह नेपाल भाग गया जहाँ उसने अपनी पत्नी एवं उसके दूसरे प्रेमी की भी हत्या कर दी। इस संदर्भ में सुगौली थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। आपको घटना के बारे में अवगत कराते चलें कि हत्या का आरोपी वह अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने एक खौफनाक कदम उठाया। पति ने अपनी पत्नी और उसके दो प्रेमियों की हत्या कर दी। दरअसल, यह मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है। जहां आरोपी पति ने महिला और उसके एक प्रेमी की हत्या गला दबाकर नेपाल के नारायण घाट चितवन में शवों को बोरा में रखकर घर में छुपा दिया। वहीं मृतकों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव डीह गांव निवासी आरोपी अखिलेश प्रसाद की पत्नी स्मिता देवी व उसके प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी रितेश कुमार का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस शव की तलाश कर रही है। तीनों की हत्या का खुलासा स्मिता के पति अखिलेश कुमार से पूछताछ के बाद हुआ है। सुगौली पुलिस अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार नेपाल के नारायण घाट चितवन में नेपाल पुलिस ने नवंबर में एक घर से दो अलग-अलग बोरे में दो शव बरामद किया था। इसकी जानकारी पर पहुंचे ऋषभ के पिता ने दोनों शवों की पहचान की थी। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि रितेश के अपहरण के मामले में अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। अखिलेश ने पुलिस को बताया है कि 23 अक्टूबर को रितेश को बुलाकर उसने उसकी हत्या कर दी और शव को ऋषभ के मामा के गांव केसरिया थाना के खाप गोपालपुर गांव के सरेह में गड्ढा में दबा दिया था। इसके बाद ऋषभ और उसकी पत्नी स्मिता दोनों नेपाल के चितवन में रहने लगे। वह वहां भी चला गया। इस दौरान मौका मिलते ही उसने दोनों की बारी-बारी से गला दबाकर हत्या कर दी।