सभी बिहारी हो रहे लामबंद,पचास फीसदी जनता विकल्प की तलाश में
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : चकिया में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा और जन सुराज सत्ता में आयेगा। वे आज पटना से मोतिहारी आने के क्रम में चकिया स्थित जन सुराजी ठाकुर अविनाश सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री ठाकुर ने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने चुनौती दी है कि बिहार के राजद – जदयू महागठबंधन और भाजपा व उनका एनडीए गठबंधन को जितनी ताकत हो लगायें फिर भी जीत हमारे जन सुराज की ही होगी तथा जन सुराज बिहार में सत्ता में आएगा। श्री ठाकुर ने जानकारी दी कि प्रशांत किशोर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के सभी दो सौ तेतालिस सीटों पर जन सुराज अपना प्रत्याशी उतारेगा और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। बिहार की जनता एकजुट होकर बिहार के सभी जातिवादी और धर्मवादी राजनीतिक दलों को धूल चटाएंगी। उन्होंने कहा है कि पिछले बत्तीस वर्षों में इस कथित समाजवादी सरकारों ने बिहार को बर्बाद कर के छोड़ दिया है। शिक्षा व्यवस्था चौपट है,किसान -मजदूर परेशान है, रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को रोजी-रोटी के लिए रोज़ पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है जहां अपमान और गालियां मिलती है। श्री ठाकुर ने कहा कि यहीं कारण है कि प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हो बिहार को बदलने के जन सुराज के संकल्प को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर रहे हैं तथा आशीर्वाद दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा है कि हाल ही में कराये गए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि पचास प्रतिशत लोग नये राजनीतिक विकल्प की तलाश में हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता प्रशांत किशोर की बातें गंभीरता से सुन – समझ रही है और अब जात और धर्म के नाम पर नहीं वल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट देने का मन बनाने लगी है।