AMIT LEKH

Post: नये साल पर सिटीजन फोरम ने किया बच्चों की मुस्कान

नये साल पर सिटीजन फोरम ने किया बच्चों की मुस्कान

बढे उनमें ज्ञान कार्यक्रम का शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी द्धारा नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार को मोतिहारी शहर के पंच मंदिर रोड स्थित पकड़ी बाजार स्कूल में बच्चों के बीच ज्ञानवर्धक एवं अन्य कार्यक्रम बच्चों की मुस्कान, बढे उनमें ज्ञान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य रत्नेश अस्थाना के सहयोग एवं नवनिर्वाचित फोरम अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के नेतृत्व में बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग एक से वर्ग आठ तक के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई एवं उपस्थित सभी बच्चों को नववर्ष उपहार दिए गये । विभिन्न वर्गों के विजेता बच्चों में फलक खातून, मोहम्मद वसीम, नूरन शाहिद ,सौरभ कुमार, अकबर सेराज को पुरस्कृत किया गया। इस मौके अंगद कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को उनकी जिम्मेवारियां बताते हुए उन्हें जागरूक किया। महासचिव राम भजन ने बताया कि यह कार्यक्रम सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा! इस कार्यक्रम के आयोजन से विद्यालय में एक बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। बच्चों में प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होगी।कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष बीरेंद्र जालान, महासचिव राम भजन, नवनिर्वाचित महासचिव सतीश टंडन, कार्यकारिणी सदस्य अंगद कुमार सिंह सुधीर कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र ,अजय कुमार आर्य, सागर कुमार मानस जालान सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक व शिक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post