कंपनी की तिजोरी में रखे 35.98 लाख लेकर कंपनी की साइकिल से हुआ फरार
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार की राजधानी पटना में बीते 27 दिसंबर को रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी में हुई 35.98 लाख की चोरी के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। मामले में बनाई गई पुलिस टीम ने चोरी की गई रकम के साथ कंपनी के रिस्क मैनेजर को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक, पूर्वी ने बताया कि बीते 27 दिसंबर को रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी के ब्रांच हेड धर्मेन्द्र कुमार पे. श्री धनीकान्त मिश्रा सा. रामपुरडिह थाना सजौर जिला भागलपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि अगमकुओं थाना अन्तर्गत इन्कम टैक्स कॉलोनी स्थित कंपनी के आफिस से क्लेकशन का भोल्ट रूम में रखे तिजोरी से करीब 35.98 लाख रूपया अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिसके आधार पर अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कर सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनिकी अनुसंधान करते हुए कांड में चोरी की गयी 32.83 लाख रूपया को बरामद किया गया बताया गया कि रिस्क मैनेजर नंद किशोर सिंह ने तिजोरी खोलने के लिए नकली चाभियों का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने उसके पास आठ नकली चाभियों का गुच्छा भी बरामद किया है। इसके अलावा उसके ठिकाने से एक साइकिल भी जब्त की गई है। पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि निजी कंपनी में कार्यरत रिस्क मैनेजर ने एजक्युटीव मैनेजर धर्मेंद्र के एबसेंस में डुप्लीकेट चाबी तैयार कर लिया और अपने एक्सीडेंट का बहाना बनाकर एक दिन कंपनी के तिजोरी में रखे कैश 35 लाख 98 हजार को लेकर कंपनी के साइकल से फरार हो गया।