20 जनवरी को भूख हड़ताल करेगे शिक्षक
प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी, कर दी ये डिमांड
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार में शिक्षा विभाग के खिलाफ शिक्षकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया है और आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि आगामी 20 जनवरी को बिहार के शिक्षक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान राजधानी पटना के गर्दनीबाग में काली पट्टी बांधकर शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे और मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया है और शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश को वापस लेने की मांग की गई है। इसके साथ ही बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया आसान बनाने की मांग की है। साथ ही शिक्षकों की सेवानिवृति की सीमा 62 साल करने की डिमांड की है।