AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पुलिस व एसएसबी ने की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत- नेपाल पर पेट्रोलिंग

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर अपराध व अवैध सामानों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसीयां वैसे तो प्रत्येक दिन चौकसी रहती है लेकिन इन दिनों लगातार पुलिस व एसएसबी संयुक्त रूप से बॉर्डर पर गगस्त कर बॉर्डर के पगडंडियों सहित अन्य मार्गो से होकर गुजरने वाले तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर चेतावनी दी।

सुरक्षा एजेंसी में शामिल बहुआर चौकी के उपनिरीक्षक अजीत सिंह व एसएसबी पथलहवा समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा ने कहा कि ठंड एवं कोहरे की आड़ में इन दिनों भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर तस्कर सक्रिय हो जाते हैं क्योंकि ठंड के घने कोहरे में अवैध सामानों की तस्करी व अपराध को अंजाम देने वाले सुरक्षा एजेंसीयों को चकमा देकर अधिकांश आरोपी बचने में सफल हो जाते हैं ऐसे में भारत नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ गस्त बढ़ा दी गई है। इस मौके पर बहुआर पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रखर कुशवाहा, एसएसबी पथलहवा समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा,आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी बृजमोहन,सहित आदि जवान मौजूद रहे।

 

Recent Post