AMIT LEKH

Post: तुरकौलिया पूर्वी पंचायत में शराब बनाकर बेचने का जीविका दीदियों ने किया पुरजोर विरोध

तुरकौलिया पूर्वी पंचायत में शराब बनाकर बेचने का जीविका दीदियों ने किया पुरजोर विरोध

शराब माफिया जान मारने का दे रहे हैं धमकी

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर डीह गांव में शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने का मामला अब तूल पकड़ने पकड़ते जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में शराब कारोबार फल-फूल रहा है। इस मुद्दे को लेकर करीब 5-6 दर्जन महिलाओं ने थाना में आवेदन दिया है। जहां बताया है कि कवलपुर डीह पर दारु बना कर खुलेआम बेचा जा रहा है। आवेदन देकर शराब विक्री का विरोध करने में घरेलू महिलाओं के अलावे जीविका दीदी भी शामिल हैं। इन लोगों का कहना है शराब पीकर गांव का युवक बिगड़ रहे हैं। शराब पीकर जुआ खेलना और मारपीट करना इनका फितरत बन गया है। इतना ही नही जो शादीशुदा हैं वे लोग शराब पीकर बिना मतलब पत्नी को पिटते रहते हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब पीने से उसकी पति की मौत हो चुकी है। शराब के कारण वह विधवा हो चुकी है। बच्चों का भरण पोषण करने में काफी दिक्कत आ रही है। किसी तरह मजदुरी करके परिवार चला रही है। शराब के कारण ही मांग का सिंदूर उजड़ रहा है। महिलाओं का यह भी कहना था कि वे लोग अपने दरवाजे पर लाठी और झाड़ू लेकर तैनात रहती हैं। ताकि कोई शराब बेचने वाला और शराब पीने वाला इस गांव में नही आ सके। पहरा देने के दौरान इस तरह का अगर कुछ लोग आ भी जाते हैं तो महिलाएं उनकी धुनाई भी कर देती हैं। यह मामला प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिलाओं का यह भी कहना था कि 112 नंबर की पुलिस गाड़ी या थाना को शिकायत किया जाता है तो पुलिस आती जरुर है। लेकिन पकड़ने के बाद पैसा लेकर छोड़ देती है। महिलाएं खुलेआम पुलिस पर लेन-देन का आरोप लगा रही है। शराब कारोबारियों के उपर पुलिस की हाथ है। समय रहते पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नही करेगी तो गांव के सभी महिलाएं डीएम और एसपी के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगीं। सुशासन बाबू के शराबबंदी में यह क्या हो रहा है। यह बात समझ के परे है।

Comments are closed.

Recent Post