परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोप
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में सोमवार की देर शाम घटी घटना
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में सोमवार की देर शाम दहेज में पैसे की मांग को लेकर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी आलोक यादव उर्फ विश्वकर्मा सिंह की 19 वर्षीया पत्नी कोमल कुमारी है। इधर मृतका के भतीजे कवि रंजन कुमार ने बताया कि सारण (छपरा) जिला के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के लोहा टोला गांव निवासी सुदामा राय ने अपनी बेटी व उसकी फुआ कमल कुमार की शादी बीते वर्ष 2023 में 15 मई को। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र आलोक यादव उर्फ विश्वकर्मा सिंह से लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के समय उन लोगों द्वारा उनके ससुराल वालो को दो लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान भी दिया गया था। लेकिन शादी के 15 दिन बाद से ही उनके ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में और पैसों की मांग की जाने लगी। जिसको लेकर उनके पति और ससुराल वालों द्वारा उनके साथ बराबर मारपीट किया जाता एवं उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता था। इसकी शिकायत उन्होंने अपने मायके वालों से भी की थी। इसके बाद वह कुछ दिन पूर्व अपने मायके आई थी। जिसके बाद 30 दिसंबर को वह उनको लेकर उनके ससुराल उन्हें छोड़ने गया था और 31 को वापस लौट आया था। इसी बीच 1 जनवरी की देर शाम उनके ससुराल वालों द्वारा फोन कर सूचना दी गई की उनकी तबीयत काफी खराब है। आप लोग आकर देख लीजिए। सूचना पाकर जब परिजन उनके ससुराल डिहरी गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में अपने कमरे में पड़ी है और उनके ससुराल के सभी लोग घर से फरार है। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के भतीजे कवि रंजन कुमार ने उसके पति आलोक यादव उर्फ विश्वकर्मा सिंह एवं उसके ससुराल के अन्य सदस्य पर दहेज में 5 लख रुपए नगद न देने के कारण अपनी फूआ की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका अपने पांच भाई व चार बहन में आठवीं स्थान पर थी। उसके परिवार में मां शारदा देवी,पांच भाई लवलाख, रुदल,विशुनदेव,लालजी,गोपाजी वह तीन बहन तीतर देवी,विमल देवी एवं शिल्पी कुमारी है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की मां शारदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।