AMIT LEKH

Post: फुटपाथी मछली व्यवसाय का प्रतिनिधिमंडल मिला आरा नगर आयुक्त से

फुटपाथी मछली व्यवसाय का प्रतिनिधिमंडल मिला आरा नगर आयुक्त से

फुटपाथी मछली व्यवसाय का प्रतिनिधिमंडल मिला आरा नगर आयुक्त से

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर । नगर निगम के नगर आयुक्त महोदय  से भाकपा माले नेता अमित कुमार बंटी की नेतृत्व में फुटपाथी मछली व्यवसाईयों का एक प्रतिनिधिमंडल ओमप्रकाश बिंद ,अखिलेश कुमार बिंद , मनीष बिंद , मनोज बिंद के नेतृत्व में नगर आयुक्त आरा से मिलकर नगर निगम के ठेकेदार द्वारा कटरा मछली बाजार के नाम पर निर्गत टेंडर के परमाना के खिलाफ शहर के तमाम फुटपाथ पर मछली बेचने वालों मछली व्यवसाययों से अवैद्य वसूली करने का काम कर रहे हैं इस संबंध में नगर आयुक्त आरा मिलकर फुटपाथी मछली व्यवसाय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अवैध वसूली के बारे में नगर आयुक्त आरा को बताया नगर आयुक्त आरा नीरोज  कुमार भगत ने ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम का जो टेंडर हुआ है वह केवल मछली बाजार कटरा सिंडिकेट का हुआ है और संवेदक को केवल मछली बाजार कटरा के मछली व्यवसाययों से ही पैसा लेना है और शहर के अन्य जगहों पर फुटपाथ पर बेचने वाले मछली व्यवसाययों से पैसा लेने का कोई ठेका नहीं हुआ है फुटपाथ पर मछली व्यवसायों से पैसा वसूली अवैध है आगामी 4 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को दिन के 12:00 बजे दिन से जेपी मूर्ति आरा के समक्ष फुटपाथी  मछली व्यवस्थायों की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें आगे के रणनीति पर चर्चा होगी इस बैठक में भाकपा माले नेता एवं व्यवसाय संघ भोजपुर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है

  निवेदक

          ओम प्रकाश बिंद

     नेता  फुटपाथी मछली व्यवसाय संघ आरा

Recent Post