AMIT LEKH

Post: छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध मे कुलपति का किया गया पुतला दहन

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध मे कुलपति का किया गया पुतला दहन

छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध मे कुलपति का किया गया पुतला दहन

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वि.वि कैंपस में कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी का पुतला दहन किया गया। बताते चलें कि बीते दिनों वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट बैठक का घेराव कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि सीनेट बैठक का विद्यार्थी परिषद द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जा रहा था,लेकिन केवल अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाया गया, पुलिस का कहना है कि छात्र उग्र थे लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं की कही कोई भी छात्र उग्र नहीं था । हम केवल अपनी मांगों को लेकर वहा पहुंचे थे,आज हमारा विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड़ा बन चुका है हम कुलाधापति सह राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं की इसका निष्पक्ष जांच हो और ऐसे कुलपति जिनका छात्रों से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है उनको तत्काल हटा देना चाहिए। वही विश्वविद्यालय संयोजक चंदन तिवारी ने बताया कि छात्रों के शरीर से गिरे खून के एक-एक कतरे का हिसाब कुलपति को देना होगा नही तो विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार भर में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का कार्य करेंगी। वही मौके कर नगर सह मंत्री राहुल कुमार,शिवेश उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ऋतुराज चौधरी,अनूप सिंह, तनु प्रिया,राधायशयम जी,चंदन तिवारी,रत्नेश कुमार,हर्ष राज मंगलम,कॉलेज अध्यक्ष रितेश चौधरी,आदर्श सिंह,सौरव कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post