AMIT LEKH

Post: भोजपुर में अनियंत्रित होकर सवारी से भारी ऑटो पलटी,तीन जख्मी

भोजपुर में अनियंत्रित होकर सवारी से भारी ऑटो पलटी,तीन जख्मी

घायलों में एक का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ईलाज

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी मोड़ के समय बुधवार की दोपहर घटी घटना

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर । बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुली मोड़ के समीप बुधवार के दोपहर अनियंत्रित होकर सवारी से भारी ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें ईलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर चार निवासी मो.हसीब खान का 20 वर्षीय पुत्र मो.शरीफ खान एवं चालक समेत दो अन्य लोग शामिल है। इधर मो.शरीफ खान ने बताया कि वह पीरो बाजार से ऑटो पर सवार होकर जगदीशपुर लौट रहा था। उसी दौरान तेंदूनी मोड़ के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सभी गंभीर रूप से ज़ख्मियों हो गए। इसके बाद सभी को ईलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाएगा। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद मो.शरीफ खान को बेहतर ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Recent Post