AMIT LEKH

Post: 26 जनवरी को बेतिया में निकलेगा किसानों का ट्रेक्टर मार्च प्रभुराज

26 जनवरी को बेतिया में निकलेगा किसानों का ट्रेक्टर मार्च प्रभुराज

26 जनवरी को बेतिया में निकलेगा किसानों का ट्रेक्टर मार्च प्रभुराज

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चंपारण की बैठा के बिहार राज्य शिक्षा मजदूर सभा भवन बेतिया में रामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि मोदी सरकार लगातार किसानों पर हमले कर रही है। खेती करने के सभी सामानों के दाम में बेतहसा वृद्धि हो रहा है। किसान घाटे में जा रहे हैं। मोदी सरकार के 10 सालों में एक लाखों से ज्यादा किसान आत्म हत्याएं कर चुकी है। इसके विरुद्ध तथा संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले की रोशनी में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक पश्चिम चंपारण में सात जगहों पर सभा तथा प्रदर्शन किए जाएंगे ।

जो 15 जनवरी को श्यामपुर कोतरहा नौतन , 19 जनवरी को भरवलिया , सरिसवा में सभा ,20 जनवरी को लौरिया चीनी मिल पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावे मझौलिया चीनी मिल पर प्रदर्शन तथा पटेरवा, नकटी में आम सभा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को पश्चिम चम्पारण के जिला मुख्यालय बेतिया में विशाल ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा। जिसमें भारी संख्या में मोटर साइकिल तथा अन्य सवारी भी मार्च में शामिल होगें।बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, लोक संघर्ष समिति के रामेश्वर प्रसाद, किसान सभा के जिला सचिव हरेंद्र प्रसाद, ए आई के एम एस के जिला सचिव मानती राम,बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद,वरिष्ठ किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव, म. हनीफ,मनोज कुशवाहा, शिवजी भगत, रामेश्वर प्रसाद आदि शामिल हुए।

Comments are closed.

Recent Post