लहरिया कट बाइक चलाने वालों में मचा हडकंप
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर : आरा शहर में लहरिया कट बाइक चलाने वाले एवं बिना हैमलेट समेत बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले लोग अब सावधान हो जाएं क्योंकि अब यातायात नियमों का पालन करके ही वह शहर में वाहन चला सकते हैं और इसको लेकर के आज कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर के रमना मैदान गोलंबर के पास यातायात पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सुधांशु एवं थानाध्यक्ष यातायात प्रदीप सरकार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान काफी देर तक सड़क पर अफरा तफरी मची रही और बिना हैमलेट एवं बिना कागजात के वाहन और बाइक चला रहे लोग गाड़ी को वापस लेकर भागते नजर आए इस दौरान कई लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्ष के द्वारा जागरूक भी किया गया एवं कई नाबालिक वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए उनको आगे से ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ कई वाहन चालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया इस संदर्भ में यातायात के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सुधांशु एवं थानाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने बताया कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना एवं फाइन से लोग बच सके और हर समय यातायात पुलिस के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है और नहीं मानने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है इसलिए सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें गाड़ी चलाएं वाहन जांच के दौरान काफी देर तक सड़क पर बाइक सवार उधर उधर भागते नजर आए