AMIT LEKH

Post: ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू बगहा और आसपास के शहरों का तापमान लुढ़का

ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू बगहा और आसपास के शहरों का तापमान लुढ़का

अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। कुहासे के कारण बिहार में ठंड बढ़ गई है। बगहा व आसपास के इलाके में भी न्यूनतम तापमान तेजी से कम हुआ है। लिहाजा अस्पतालों में मरीजों की संख्या में दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है। डॉक्टर विजय कुमार ने बताया की ठंड बढ़ने के साथ हीं मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों के लिए अस्पताल में कंबल की समुचित व्यवस्था है। लोगों को हिदायत दी जा रही है की इस भीषण ठंड में सावधानी बरतें। खासकर अधेड़ उम्र के लोगों को कार्डिएक अटैच यानी हर्ट अटैक की संभावना ज्यादा रहती है लिहाजा बिस्तर थोड़ा देर से छोड़ें और खुद को ठंड से बचाने के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा की ठंड के अलावा कोरोना के भी मामले बढ़ रहे हैं। नतीजतन घर से बाहर निकलते समय गर्म व ऊनी कपड़ों के साथ मास्क का भी उपयोग करे। बतादें की भीषण शीतलहर के बावजूद नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। ऐसे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर एस के अग्रवाल ने सलाह देते हुए कहा है की बच्चों में सर्दी, बुखार और दस्त की समस्या बढ़ी है। लिहाजा उन्हें गर्म कपड़ों में रखें और ठंडी से बचाने की कारगर व्यवस्था रखें।  साथ हीं जब धूप हो तो बच्चों को धूप में बैठाएं। बतातें चलें कि मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। ऐसे में सुरक्षा हीं ठंड से बचाव का एकमात्र उपाय है।

Recent Post