सुरक्षा के दृष्टिकोण से भोजपुर जिले के 591 विद्यालयों का हुआ चयन
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । जिला पदाधिकारी के निर्देश अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में कुल 591 विद्यालयों का चयन चारदीवारी निर्माण के लिए किया गया है। चयनित सभी विद्यालयों का चारदीवारी कार्य का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कराया जाएगा। उप विकास आयुक्त भोजपुर ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सूबे के बहुत से ऐसे प्रारंभिक विद्यालय हैं जहां चहारदीवारी की समस्या है। चाहरदीवारी नहीं रहने तथा क्षतिग्रस्त एवं अपूर्ण रहने के कारण विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों में सुरक्षा का अभाव रहता है। साथ ही असहजता बनी रहती है। चहारदीवारी विहीन विद्यालय में भूमि के अतिक्रमण की संभावना भी बनी रहती है। जिसे देखते हुए सभी प्राइमरी स्कूल की घेराबंदी कराने की पहल की जा रही है। जिस विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है। वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए मनरेगा योजना से राशि का भुगतान किया जाएगा। इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा अब तक जिले में कुल 591 विद्यालयों का चयन किया गया हैं चारदीवारी के निर्माण से सुरक्षा के साथ साथ विद्यालय के जमीन के सीमाओं का सीमांकन भी होगा औरआवारा जानवरों के प्रवेश बंद हो जायेगे। चारदीवारी निर्माण के बाद विद्यालय परिसर हरा भरा रहे इसके लिए मनरेगा के द्वारा पौधारोपण भी कराया जायेगा ।जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक 100 विद्यालयों का निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, इन सभी 100 विद्यालयों के चारदीवारी निर्माण के कार्य इस महीने के अंत तक शुरू कर दिए जाएंगे। जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 30 से अधिक विद्यालय के चारदीवारी कार्य शुरू कर दिए गए हैं जो इस महीने पूर्ण भी कर लिए जाएंगे।