रामगढ़वा से बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले को भी पुलिस ने दबोचा
न्यूज डेस्क , मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो) पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी कार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने निकले थे। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और एक कार बरामद हुई है। वही रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है।पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ अपराधियों के आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी राज के नेतृत्व में सघन वाहन जांच शुरू किया गया। वाहन जांच के दौरान एक मारुति स्प्रेसो कार से पांच युवकों को पकड़ा गया। जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ साथ ही रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा बाजार के रहने वाले अजय प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसके मोबाइल पर फोन करके एक अपराधी ने बीस लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस शिकायत के बाद वैज्ञानिक आधार पर जांच करने के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, छतौनी थाना क्षेत्र में कार से गिरफ्तार अपराधियों में तीन शिवहर जिला के रहने वाले है। जिनमें तरियानी थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष कुमार, विकास कुमार और नीरज कुमार शामिल है। जबकि अन्य दो अपराधियों पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र के आशीष कुमार उर्फ आशु एवं दीपक कुमार शामिल है। वहीं रामगढ़वा थाना क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला अपराधी हुसैन है। जो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।