AMIT LEKH

Post: बाल अधिकार एवं ई.सी.सी.ई पर सेवा दाताओं का हुआ प्रशिक्षण

बाल अधिकार एवं ई.सी.सी.ई पर सेवा दाताओं का हुआ प्रशिक्षण

बाल अधिकार एवं ई.सी.सी.ई पर सेवा दाताओं का हुआ प्रशिक्षण

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत आशा,एनम , संगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का एक दिवसीय प्रशिक्षण सी एच सी जगदौर में डॉक्टर मनोज कुमार की एवं सी एच सी निचलौल में ए आर ओ,एम एन एस संजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी, बाल विवाह,बाल तस्करी, बाल शोषण को रोकने  के लिए क्या उपाय हो सकते हैं।

बाल अधिकार एवं ई.सी.सी.ई पर सेवा दाताओं का हुआ प्रशिक्षण

इस पर उपस्थित प्रतिभागियों ने बताया कि बच्चों पर ध्यान देना, नियमित स्कूल भेजना, गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी होना साथ ही साथ सभी को इस पर जागरूकता करने से बाल अपराध में कमी आ सकती है। इसी संदर्भ में सिस्टर मर्सी जगदौर एवं सिस्टर जगरानी निचलौल में बताएं कि अगर गांव में कहीं भी अपरिचित व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं पुलिस को देवें। जगदौर में डॉक्टर मनोज ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित करना एवं जागरूक करना हम सभी नैतिक जिम्मेदारी है। संजय सिंह ने कहा कि जब आप लोग गृह भ्रमण एवं बैठक करें तो इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करें। युनिसेफ के बी एम सी मनीष गुप्ता ने बाल तस्करी,बाल श्रम, बाल विवाह रोकने पर बल दिया। बी एच डब्लू/एच ई ओ अरविंद कुमार यादव ने अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पर जानकारी दिया। कृष्ण मोहन, साधना ने हेल्पलाइन नंबर 1098,112,181,1930,1903, एवं सुरोखित शैशव कार्यक्रम के हेल्पलाइन नंबर 9621446661 के बारे में बतायी। मेनका के धन्यवाद प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण में मिठौरा एवं निचलौल ब्लाक के दर्जनों गांवों से आशा, आंगनवाड़ी, संगिनी,एएनएम उपस्थिति रहें।

Recent Post