AMIT LEKH

Post: हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर किया आगजनी 

हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर किया आगजनी 

जिला ब्यूरो संतोष कुमार कि रिपोर्ट :

शनिवार को हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए परिजन ने मुख्य सड़क NH 327 ई को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर चौक के समीप शव को रख कर शनिवार को हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए परिजन ने मुख्य सड़क NH 327 ई को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया।

फोटो : संतोष कुमार

दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के चलते राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मृतक महिला के परिजन का मांग कर रहे थे। महिला के हत्यारे की गिरफ्तारी, मृतक के बच्चों को उचित मुआवजा प्रशासन से मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ पहुंचे।

छाया : अमिट लेख

मृतक महिला के परिजन से बातचीत किया। परिजन मांग कर रहे थे, हत्यारे की गिरफ्तारी हो, मृतक महिला के बच्चों को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए। काफी मान मनौवल के बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम को हटाया गया। यातायात करीब डेढ़ घंटे बाधित रहा फिर जाकर स्थिति सामान हुई।

Recent Post