जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा में करंट के चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा बच्चा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा में करंट के चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा बच्चा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है। पूरा मामला, बगहा पुलिस जिला के नदी थाना क्षेत्र स्थित चूड़ीहरवा पटखौली गांव की है। मृत बच्चों की पहचान पटखौली गांव निवासी राजेश बिन का बिट्टू कुमार (10) और प्रमोद बिन का पुत्र रोहित कुमार (13) के रूप में की गई है। रोहित कुमार अपने नाना मोतीलाल बिन के घर रहता था। वही इस घटना में एक बच्चा जख्मी हो गया है जिसका पहचान किशोर बिन का पुत्र कन्हैया बिन (10) के रूप में की गई है। दरअसल गांव के नजदीक चवर में छोटेलाल राम का पानी का पटवन चल रहा था। जहां बिजली के करंट लगने से इस घटना की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात करने में लगी है। इस मामले में छोटेलाल राम ने बताया कि लड़कों के डूबने से मौत हुई है, फिलहाल पुलिस घायल बच्चे के बयान का भी इंतजार कर रही। नदी थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा फिलहाल घायल बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है। उनके बयान पर फिर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों का रो–रो बुरा हाल इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनों मृत बच्चों का घर आपस में सटा हुआ था। पोखर के पानी में आ गया था करंट बताया जा रहा है कि पानी पटाने के दरमियान जिस तार का प्रयोग किया गया था। वह चवर के पानी के संपर्क में आ गया। इसी दौरान बच्चे किनारे गए जो पानी के संपर्क में आते ही वहीं गिर गए। इस दौरान घटना स्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।