AMIT LEKH

Post: राजद से बीमा भारती तीन अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से करेगी पर्चा दाखिल

राजद से बीमा भारती तीन अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से करेगी पर्चा दाखिल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

पूर्णिया से चुनाव न लड़ना आत्महत्या के समान,पप्पु यादव

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष रिपोर्ट)। राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती तीन अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने की घोषणा की है। इधर पप्पू यादव का कहना कि कांग्रेस को वे छोड़ नहीं सकते हैं और पूर्णिया से चुनाव न लड़ना उनके लिए आत्महत्या के समान है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पूर्णिया के लिए पप्पू यादव कांग्रेस को बाय-बाय कह देंगे। जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने वाली रुपौली की विधायक बीमा भारती के राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा से सियासी रोमांच और बढ़ गया है।पूर्णिया से भाजपा के टिकट पर दो-दो बार सांसद चुने गए पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के शहर स्थित आवास व कार्यालय की तेज हलचल ने इस चर्चा को नया रंग दे दिया है। राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने तीन अप्रैल को पर्चा दाखिल करने की घोषणा की है।

Recent Post