![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता में सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन ने की बैठक
अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण की ओर से नगर निगम प्रशासन को दिए अनेक बहुमूल्य सुझाव
हमारे सह संपादक की कलम से :
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अव्वल प्रदर्शन के लिए प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन की ओर से एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शनिवार को नगर निगम कार्यालय परिसर के महापौर चेम्बर में किया गया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला, मारवाड़ी युवा मंच, रोटी क्लब आदि प्रतिनिधि संस्थानों के पदाधिकारीगण की सहभागिता रही। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के साथ नगर निगम प्रशासन ने बैठक की। कार्यशाला में अपने अध्यक्षीय संबोधन में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि स्वस्थ जन जीवन के लिए हमारा स्वच्छ परिवेश व पर्यावरण में स्वच्छता का होना सबसे जरूरी है। क्योंकि जन जागरूकता और संस्थागत सहभागिता के बिना संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य पाना असम्भव है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जन सामान्य का व्यवहार परिवर्तन ही सम्पूर्ण स्वच्छता का आधार है। क्योंकि अब सरकार का भी अनिवार्य प्रावधान है कि रोज बहुत बड़े आकार में कचरा पैदा करने वालों को उसका निष्पादन अब स्वयं ही करना अनिवार्य है। कचरों का गृहवार पृथकीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक थर्मोकोल उत्पादों के उपयोग पर रोक को प्रभावी बनाने में आप सबकी भागीदारी के बिना केवल कानूनी कार्रवाई से लक्ष्य प्राप्ति कठिन होगी।
डेड पोल हटाने और सड़क के गड्ढों की पैचिंग व वार्ड वार स्वच्छता समितियां गठित करने के सुझाव :
अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण की ओर से नगर निगम प्रशासन के लिए अनेक बहुमूल्य और व्यवहार सुझाव दिए गए। मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदीप केशान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की अनेक सड़कों पर बिजली, टेलीफोन आदि के सैकड़ों डेड पोल सुचारू आवागमन में बड़े अवरोधक हैं। इसके कारण जाम लगने से शहर में प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गई है।
मारवाड़ी महिला समिति की पूनम झुनझुनवाला का सुझाव था कि प्रत्येक वार्ड के एक या दो सबसे साफ घरों और परिसर को स्वच्छता को महत्व देने को लेकर पुरस्कृत और गंदगी को बढ़ावा देने वाले परिसर, प्रतिष्ठान और परिवारों पहले चेतावनी फिर जुर्माना लगाया जाय। वही रेड क्रॉस के अध्यक्ष मोहम्मद मजीद और सचिव डॉ.जगमोहन कुमार का सुझाव था कि स्वच्छता प्रेमियों का चयन कर के वार्डवार स्वच्छता समितियों का गठन कर के स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी जाय। इसी प्रकार अनेक संगठनों की ओर से अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए गए। इन प्रस्तावों पर पहल करने का आश्वासन नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा दिया गया। इन सबके अलावा मौके पर रोटरी क्लब बेतिया टाउन से ईमैन्युल शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच से शत्रुघन अग्रवाल, अंकित सिकारिया, उमंग केजरीवाल, मारवाड़ी महिला समिति से इंदिरा पोद्दार, रेनू पोद्दार, रानी झुनझुनवाला, रोटी बैंक परिवार ट्रस्ट से अनुराग कुमार, आलोक राज एवं राहुल राज, रोटी बैंक से संजू गिरी, राजेश सोनी, मारवाड़ी सम्मेलन से रवि गोयनका, विश्वनाथ झुनझुनवाला, संजय जैन, इनरव्हील क्लब से नीता श्री एवं श्वेता अग्रवाल, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, मोहम्मद अहमद पर्यावरण पदाधिकारी आदि ने भी शहर को अव्वल बनाने में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।