जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मौसम की बेरुख़ी क़ो लेकर सतर्कता के निर्देश
न्यूज डेस्क बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा पुलिस ज़िला में भी कड़ी धूप औऱ उमस भरी गर्मी का व्यापक असर देखा जा रहा है। लिहाजा ज़िला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में शय्या वार्ड की व्यवस्था की है क्योंकि मरीजों की संख्या काफ़ी बढ़ रहीं है।आईएमडी ने अलगे कुछ दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिलने क़ो लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बगहा में बढ़े फूड पॉइजिंग व डायरिया के मरीजों की संख्या के बाद अनुमंडल अस्पताल में ऐसे मरीजों के इलाज़ की समुचित व्यवस्था की गईं है। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक नदीम नें बताया की खाना कम लेकिन पानी औऱ जूस का सेवन अधिक करने की ज़रूरत है,तो वहीं बिना किसी ख़ास वज़ह औऱ काम के दोपहर में घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रहीं है। क्योंकि कड़ी चिलचिलाती धूप औऱ उमस भरी गर्मी में पारा 42 सें 45 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना है लिहाजा आपकी सतर्कता औऱ बचाव हीं हीट वेव औऱ लू से आपकी सुरक्षा क़र सकता है। बतादें की गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क एनएच 727 पर लोगों की भीड़ कम दिख रहीं है जो लोग आवाजाही क़र रहें हैं वे टोपी, चश्मा औऱ गमछी ओढ़कर निकल रहें हैं तो वहीं कोल्ड ड्रिंकस लस्सी औऱ जूस की दुकानों में भीड़ देखीं जा रहीं है। पारा बढ़ने के कारण हीट वेव के टॉर्चर में लोगों का जीना मुहाल हों गया है लिहाजा लोग गर्मी सें बचने के तमाम हथकंडे अपना रहें हैं ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्क़तें मजदूरों औऱ रिक्शा चालकों के अलावा राहगीरों क़ो भी हों रहीं हैं।