AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर त्रिवेणी बड़ी कस्टम लैंड चालू होने के दावे हुए हवा हवाई

वाल्मीकिनगर त्रिवेणी बड़ी कस्टम लैंड चालू होने के दावे हुए हवा हवाई

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दो वर्ष पूर्व हुआ था बड़ी भंसार का भव्य उद्घाटन

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित कस्टम लैंड त्रिवेणी भंसार उद्घाटन के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हुआ है। बतादें की वाल्मीकिनगर कस्टम लैंड का उद्घाटन दो वर्ष पूर्व आनन-फानन में लाखों रुपये खर्च कर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बड़े समारोह के दौरान भव्य उद्घाटन किया था।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसमे बड़े-बड़े राजनीतिक रसूखदार लोग शामिल हुए थे। बतादें की छोटी भंसार से बड़ी भंसार में परिणत होने का श्रेय लेने की उस समय होड़ सी मची हुई थी। बहरहाल इस क्षेत्र के खास कर व्यपारी वर्ग के साथ साथ लोगों मे हर्ष देखा जा रहा था कि अब इस क्षेत्र का विकास में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद धरातल पर शिफर देख लोग ठगा सा महसूस कर रहे है। इस संवादाता द्वारा नेपाल कस्टम अधिकारियों से बात करने पर भारतीय अधिकारियों के ऊपर आरोप मढ रहे है।लेकिन भारतीय अधिकारी इस बाबत नेपाल के साइड कमी की बात कर पल्ला झाड़ लेते है। बतातें चलें कि वाल्मीकिनगर एक प्रोजेक्ट एरिया है जहां रोजगार के अवसर नहीं के बराबर है ऐसे में लैंड कस्टम के चालू होने से कई युवाओं को रोजगार मुहैया होने की संभावना बलवती थी। लेकिन पूर्व में उद्घाटन के समय किए गए सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।

Recent Post