जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत समेत इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर से सटे कई गांवों में बिहार सरकार के वन मंत्री प्रेम कुमार ने दौरा किया और एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार के एक एक उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने महिलाओं के समृद्धि और विकास के लिए कई कार्य किए हैं। देश का जीडीपी ग्रोथ तेजी से बढ़ा है। बिहार में एक नया एम्स बनने की तरफ अग्रसर है। हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है। बिहार सरकार भी विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है और विकास के मुद्दे पर हीं जनता से वोट मांग रही है। इसलिए जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को जीता कर मोदी का हाथ मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा की बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए जीतेगी और महागठबंधन का खाता भी नहीं खुल पाएगा।