हमारे कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा कि रिपोर्ट :
खेसारी लाल ने पवन सिंह के समर्थन में कहा, अकेले शेर मैदान में है जरूरत नहीं है किसी की
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना (ब्यूरो डेस्क)। भोजपुरी फ़िल्मी नायक पवन सिंह के पक्ष में उतरते हुये भोजपुरी मशहूर गायक खेसारी लाल ने काराकट लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं पर भरोसा जताया है।
उन्होंने कर्मशिलता और सामाजिकता के तराज़ू में तौलते हुये पवन सिंह को चुनाव में बाज़ी मारने का भरोसा जताया है। बकौल खेसारी काराकाट क्षेत्र कि जनता किसी मुखौटे और लोक लुभावन तर्कों के वश में आकर गुमराह होने वाली नहीं। खेसारीलाल ने दो टूक कहा कि राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं, पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है। बीजेपी पार्टी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा, पवन सिंह शेर है और अकेले चुनाव जीतेगा। पवन सिंह के समर्थन में मैं भी करकट जाऊंगा रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी को करूंगा