AMIT LEKH

Post: विद्युत पोल तोड़े जाने से ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को दिया शिकायती आवेदन

विद्युत पोल तोड़े जाने से ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को दिया शिकायती आवेदन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

किसानों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से इस मामले को संज्ञान ले उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के चंपापुर गोनौली पंचायत के गोरार गांव के ग्रामीणों के अनुसार खेत में कृषि कार्य के लिए लगाए गए विद्युत पोल को गांव के ही मुन्ना महतो, पिता नागेंद्र महतो ने करीब 5 पोल को ट्रेक्टर से गिराकर तोड़ दिया है। इस मामले मे ग्रामीणों ने रविवार को नॉर्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के शाखा वाल्मीकिनगर स्थित कार्यालय में आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की गुहार कनीय अभियंता से लगाई है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है की होली पर्व के एक दिन पूर्व मुन्ना महतो ने कृषि कार्य के लिए खेतों में लगाए गए 11000 वोल्ट के पांच बिजली के पोल को तोड़ दिया था। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से किसानों के दर्जनों एकड़ खेत में लगे गन्ना की फसल पानी के अभाव में सुख गए। वहीं अब खरीफ के फसल लगाने का समय आ गया है। जिससे किसान परेशान हैं। किसानों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से इस मामले को संज्ञान ले उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस बाबत गांव के गुमास्ता महतो ने बताया कि पोल तोड़ने की सूचना वाल्मीकिनगर थाना और विद्युत संवेदक को देदी गई थी। परंतु अब तक कोई निदान और कार्रवाई नहीं हो सका है।। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के सरेह में पानी पटवन का एक मात्र जरिया ट्यूब बेल ही है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण जिसमें दिलीप कुमार चौधरी, भगवान महतो, सुरेंद्र प्रसाद, नरेश कुमार, तमु महतो, रामचंद्र चौधरी, राम नारायण चौधरी, तुलसी महतो, ओम प्रकाश महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

Recent Post