AMIT LEKH

Post: फिसलकर गिरने से नुकीला लकड़ी गले में हुई आर-पार व्यक्ति की मौत

फिसलकर गिरने से नुकीला लकड़ी गले में हुई आर-पार व्यक्ति की मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

आनन फानन में परिजनों के द्वारा घायल को पास के निजी क्लीनिक में ले जाया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वाल्मीकिनगर स्थित लक्ष्मीपुर गांव में शनिवार के दोपहर एक व्यक्ति को नहाने के बाद भीगे कपड़े को सुखाने के क्रम में पैर फिसल जाने से नजदीक में रखी लकड़ी गर्दन में घुस गई। घायल व्यक्ति लक्ष्मीपुर निवासी 45 वर्षीय बेचन महतो के रूप में हुई है।प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त व्यक्ति मतदान करने जाने से पूर्व घर में स्नान करने के बाद कपड़ा सूखने को डालने जाने के क्रम में पैर फिसलने से गिर पड़ा। जिससे पास में रखा एक नुकीला लकड़ी उनके गर्दन में घुस गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा घायल को पास के निजी क्लीनिक में ले जाया गया।जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। इस घटना की पुष्टि गांव के गुमास्ता दिलीप ने करते हुए बताया कि नहाने के बाद गिरने से हो गई।

Recent Post