AMIT LEKH

Post: चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व उप मुखिया की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व उप मुखिया की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

घटना से आक्रोशित उप मुखिया समर्थक और ग्रामीणों ने बेतिया नौतन मार्ग सन सरैंया में किया घंटों जाम

कई थानों की पुलिस की भारी मशक्कत और समझाने बुझाने के बाद हटाया जा सका जाम

– अमिट लेख

बेतिया, मोहन सिंह। रविवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सन सरैया पंचायत के पूर्व उप मुखिया गणेश कुमार पटेल नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा नहर के पास पूर्व से घात लगाए हमलावरों ने लाठी-डंडे और राॅड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

जख्मी पूर्व उप मुखिया को इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सन सरैया स्थित घर के सामने बेतिया नौतन मुख्य मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा।

जिसकी सूचना पर जाम स्थल पर मुफ्फसिल, नौतन, बैरिया थानों की पुलिस भारी बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझा बुझा कर स्थिति पर काबू पाई। वहीं सूचना पर एसडीपीओ सदर महताब आलम भी सनसरैया पहुंच कर लोगों को समझाया और कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन भी दिया। विदित हो कि मरने से पहले इलाज के दरम्यान अस्पताल में पूर्व उप मुखिया गणेश पटेल ने मीडिया को बताया था कि नल-जल के कार्य में पीसी नहीं देने को लेकर मुखिया से टकराव चल रहा था। जिसको लेकर मारपीट की संभावना से मुफ्फसिल थाना में आवेदन भी दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप मुझे घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया।

 

इस बावत पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि समझा बुझाकर लोगों के द्वारा किया गया जाम हटा दिया गया है। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।

Recent Post