AMIT LEKH

Post: सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाने के दौरान विदेशी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाने के दौरान विदेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

विदेशी नागरिक का जर्मनी का नागरिक होने का प्रमाण मिला है, तथा जिसके भारत में रहने की समय सीमा हो चुकी थी समाप्त

न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। एसएसबी द्वारा जांच पोस्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने की खबर है। जो मूल रूप से विदेशी नागरिक है तथा भारत में अवैध रूप से कर रहा था निवास।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जिसे नेपाल जाते समय सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा। विदेशी व्यक्ति का जर्मनी का नागरिक होने का प्रमाण मिला है, तथा जिसके भारत में रहने की समय सीमा हो चुकी थी समाप्त।

छाया : अमिट लेख

पकड़े गए विदेशी नागरिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस आशय की पुष्टि मीडिया से मिलने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने देते हुये बताया की यह मामला

ए एसपी, आतिश कुमार सिंह

भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर का है, जहाँ आज जांच क्रम में एक जर्मनी नागरिक को अवैध प्रवजन के मामले में एसएसबी ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई के तहत पुलिस थाने को सुपुर्द किया है।

Recent Post