जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
जंगली हाथियों का वीटीआर जंगल मे हो रहा है लगातार मूवमेंट्स, जिसके लिए वनकर्मियों को मॉनेटरिंग में लगाया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में नेपाल स्थित चितवन राष्ट्रीय निकुंज से भटककर आए हाथियों की चहलकदमी इन दिनों बराबर बनी हुई है। बतादें की शुक्रवार को गनौली वन क्षेत्र के टी 41 व टी 3 के जंगल में हाथियों के पगमार्क वन कर्मियों को मिलने की सुचना हैं। बताते चलें कि गत एक सप्ताह पहले टाइगर रिजर्व में पहुंचे हाथियों का मूवमेंट्स टाइगर रिजर्व में देखा जा रहा है । वनकर्मियो की टीम हाथियों के पगमार्क के सहारे मॉनिटरिंग में लगी हुई हैं। हालांकि अब तक जंगली हाथियों के द्वारा किसी भी प्रकार के नुकसान पहुंचाने की सूचना नहीं है। वही टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को सुरक्षा हेतु कौशल विकास केंद्र परिसर में रखा गया है। इस बाबत पूछे जाने पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेसामणि ने दूरभाष पर बताया कि बारिश के कारण हाथियों के पगमार्क जंगल में स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। जिससे उनकी क्लियर लोकेशन नहीं मिल पा रही है।
सुचना के मुताबिक ऐसा संभावना है कि हाथियों की गतिविधि सोनहा जंगल की तरफ हो सकती है। वनकर्मी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। टाइगर रिजर्व की भरपूर हरियाली चितवन के जंगली हाथियों को खूब लुभाती है। जिस कारण नियमित अंतराल पर चितवन जंगली हाथी सरहदों को पार कर टाइगर रिजर्व में प्रवेश कर जाते हैं और दो-चार दिनों तक लगातार विचरण कर नेपाल की तरफ वापस चले जाते हैं।