AMIT LEKH

Post: बिसहा गांव के एक घर से व्यस्क मगरमच्छ का रेस्क्यू किया

बिसहा गांव के एक घर से व्यस्क मगरमच्छ का रेस्क्यू किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जंगली जीवो के घरों में निकल आने का सिलसिला जारी मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर परिक्षेत्रों स्थित रिहायशी इलाकों में जंगली जीवो के निकलने का सिलसिला जारी है। कहीं जंगली सांप तो कहीं मगरमच्छ बदस्तूर निकल आ रहे हैं। गत दिनों सुबह के मोर्निंग वॉक के समय वाल्मीकि सभागार कन्वेंशन सेंटर के सामने मगरमच्छ के बच्चे को बरामद किया गया था।

ठीक इसके दो दिन बाद वाल्मीकिनगर के बिसहा गांव निवासी राजेश कुमार के घर से व्यस्क मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। बतादें की बरसात के कारण ये जीव सरकते हुए रिहायशी इलाके की तरफ चले आते हैं। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि कहीं भी इस तरह की घटना को देखें तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Recent Post