जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
शुक्रवार को जिला किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी जिला मुख्यालय में अपनी मुख्य मांगो को लेकर आगामी विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज सभागार में शुक्रवार को जिला किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी जिला मुख्यालय में अपनी मुख्य मांगो को लेकर आगामी विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता शेषनाथ सिंह एवं अच्छेलाल मेहता ने की। बैठक में तपोनिष्ठ समाजवादी व जेपी सेनानी जितेंद्र कुमार अरविंद ने कहा कि आज सर्वे का कार्य पूरे बिहार में चल रहा है। जिसमें गैर मजरुआ खास,बकास,गैर मजरुआ आम कब्जे मालकिन जमीन भी है जो अंग्रेज के समय एक जनवरी 1946 ई.से पूर्व जमींदार द्वारा रैयतों को कबूलियत,प्रामानगी, जमींदारी रसीद बंदोबस्त तथा केबाला के माध्यम से प्राप्त है और उसका उस रैयत के नाम रिटर्न भी दाखिल कर दिए है।
लेकिन बिहार के राज्यपाल के आदेश के बाबजूद भी बिना रैयत को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में सरकार के मुलाजिम चोर दरबाजे से आठ लाख पच्चास हजार एकड़ जमीन पूरे बिहार में जिसमें सुपौल जिला का इक्कीस हजार दो सौ छियासठ एकड़ जमीन जमाबंदी रद्द करने का रिपोर्ट भेजी गयी। जिसमें बिहार सहित सुपौल जिले के किसानों में काफी आक्रोश है। बैठक के दौरान माले जिला सचिव कॉ. जयनारायण यादव ने बताया कि किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी जिला मुख्यालय में अपनी मुख्य मांगो को लेकर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन की सफल तैयारी को लेकर बैठक में विचार -विमर्श किया गया है। मौके पर तपोनिष्ठ समाजवादी सियाराम यादव, कपलेश्वर यादव, अच्छेलाल मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य बोधि यादव, बिरेन्द्र साह,जन्मजाय राई, मुन्ना यादव, कलाधर यादव, राजेश कुमार आदि रैयत मौजूद थे।