जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बैठक में वार्ड वासियों की समस्याओं को प्रस्ताव में शामिल करने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय सभागार में गुरुवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड नंबर बीस के वार्ड पार्षद सह व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल ने वार्ड वासियों को जलजमाव से निजाद दिलाने के लिए दुर्गा स्थान से बंसी चौक तक जाने वाली मुख्य मार्ग, युगल चौक से मेला ग्राउंड जाने वाली मुख्य मार्ग, एनएच 327 ई पुरानी बैंक चौक से एएलवाई कॉलेज तक मुख्य मार्ग तथा उच्च विद्यालय से पुरानी बैंक चौक तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराने
तथा केदार साह के घर से पूरब एएलवाई कॉलेज तक सड़क निर्माण और दोनों तरह नाली निर्माण सहित मेला ग्राउंड स्थित पोखर का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सदस्यों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा पूरे नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी लाने का आग्रह किया। इधर, वार्ड पार्षद के द्वारा बोर्ड की बैठक में वार्ड वासियों की समस्याओं को प्रस्ताव में शामिल करने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।