AMIT LEKH

Post: होमगार्ड को चकमा देकर अस्पताल वार्ड से कैदी फरार

होमगार्ड को चकमा देकर अस्पताल वार्ड से कैदी फरार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से एक कैदी गुरुवार की देर शाम होमगार्ड के जवान को चकमा देकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडल कारा सुपौल में विचाराधीन बंदी भवेश कुमार की अचानक से तबियत बिगड़ने के कारण बुधवार को सदर अस्पताल लाया गया था। उपचार के बाद ऑब्जेबेशन के लिए उसे सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड में रखा गया था। रात करीब साढे आठ बजे उसे उपस्थित गार्ड वार्ड का लॉक खोलकर खाना देने गए तो कैदी ने प्यास का बहाना बनाकर गार्ड से पानी मांगा। गार्ड कैदी वार्ड का ताला खुला छोड़कर पानी लेने बगल के अपने कमरे में चले गए।

फोटो : संतोष कुमार

ताला खुला देखकर कैदी वहां से रफू चक्कर हो गया। मामले की जानकारी होम गार्ड द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान रमेश यादव ने बताया की कैदी वार्ड के बगल में ही अपना कमरा है अपने कमरे में पानी के लिए जाने के दौरान मैं भूलवश ताला लॉक करना भूल गया। इसी का फायदा उठाकर वो भाग गया।

भागने के दौरान खाना पहुंचाने आई दीदी की रसोई जो कैदी वार्ड के बाहर ही खड़ी थी उसे धक्का देकर गिरा दिया। उसके भगाने के साथ ही मैं भी उसके पिछे दौड़ा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा निवासी भवेश कुमार को लौकहा थाना के कांड संख्या 36/24 मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

Recent Post