AMIT LEKH

Post: नीतीश कुमार की सुशासन व विकास की तथाकथित छवि ढह रही है.. : महागठबंधन

नीतीश कुमार की सुशासन व विकास की तथाकथित छवि ढह रही है.. : महागठबंधन

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

20 जुलाई को जिलाधिकारी के समक्ष होगा आक्रोश मार्च

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राज्य में दलित-गरीबों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर दमन, चौतरफा हिंसा और अपराध के खिलाफ राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत भाकपा माले जिला कार्यालय बेतिया में महागठबंधन नेताओं की बैठक हुई, बैठक में 20 जुलाई को शहीद पार्क से आक्रोश मार्च निकल कर जिला पदाधिकारी के समक्ष बैठक करने का निर्णय लिया गया।

जिसमें भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव, इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा, राजद युवा जिला अध्यक्ष संजय यादव, कांग्रेस जिला कार्यालय सचिव राहुल कुमार, वीआईपी जिला अध्यक्ष विजय चौधरी आदि नेताओं ने मिटिंग को संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाली है. नेताओं ने कहा कि अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और अपराधी बेलगाम और बेखौफ है। 67 साल का वृद्ध जो बिहार के एक बड़े नेता के पिता हैं, उनकी हत्या रात में नृशंसता पूर्वक कर दी जाती है,तो आमलोग की हालत क्या होगी। चुनाव के बाद दर्जनों हत्याएं हुई हैं और दलित_वंचितों के ऊपर हमले बढ़े हैं। सुशासन के नाम पर आई सरकार जंगल राज का प्रतिनिधि बन गई है और भाजपा साथ रहते हुए आग में रोटी सेंकने का काम कर रही है। पुल टूट रहे हैं, परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं, लगता है कि सरकार का इकबाल ही गिर गया है।

Recent Post