AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न

इंडो नेपाल सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बतादें की यह बैठक प्रति माह एक्सरसाइज मीटिंग के रूप की जाती है

जिसमे सीमा सुरक्षा से जुड़े आयामो व मुद्दों पर परस्पर विचार विमर्श कर कार्यन्वयन किया जाता है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर स्थित एसएसबी 21 वीं बटालियन बी समवाय गंडक बराज कैम्प परिसर में और नेपाल एपीएफ और एसएसबी के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक बुधवार की शाम संपन्न हुई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बैठक में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा से जुड़े सुरक्षा के अधिकारी शामिल हुए।बतादें की यह बैठक प्रति माह एक्सरसाइज मीटिंग के रूप की जाती है। जिसमे सीमा सुरक्षा से जुड़े आयामो व मुद्दों पर परस्पर विचार विमर्श कर कार्यन्वयन किया जाता है। नारकोटिक्स, वन संपदा की तस्करी,मानव तस्करी,देश विरोधी गतिविधियों और परस्पर सामंजस्य स्थापित कर एक दूसरे को सहयोग करना,परस्पर सूचनाएं प्रदान करना,वांछितों पर नज़र रखना और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवस्था को प्रगाढ़ता देना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य होता है। बैठक के माध्यम से दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों की टीमो द्वारा सीमाई क्षेत्रों में साझा गश्ती करना भी शामिल होता है। बतादें की इसी क्रम में प्रति माह गंडक बराज पर व इसके आसपास के क्षेत्रों में उपर्युक्त मसले के रोकथाम के लिए साझा गश्ती की जाती है। बतातें चलें कि इस सीमाई क्षेत्र को नारायणी गंडक नदी दोनों देशों के सीमाओं के बीच बहती हुई दोनों देशों को पृथक करती है। भारतीय क्षेत्र में संसाधनों की प्रचरता पाई जाती है जिसपर अंतरर्राष्ट्रीय तस्करों की नज़र बनी रहती है।साथ ही यह क्षेत्र भूगोलिक विषमताओं से भरा हुआ होने के कारण सीमाओं की सुरक्षा सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतियों से भरा रहता है। इस बैठक में एसएसबी के सेकेंड कमांडेंट अश्वनी कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट जयंत बोहरा, असिस्टेंट कमांडेंट मोहित सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट 65 बटालियन के राजन कुमार,इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार, इंस्पेक्टर केश चन्द्रमणि मैथी, अमृत पॉल और नेपाल एपीएफ के 26 बटालियन एसपी प्रकाश वागले, 17 बटालियन के डिप्टी एसपी विनोद ख़ातिवाद, 31 कंपनी डिप्टी एसपी विनोद कार्की, सुस्ता इंस्पेक्टर मनोज कुमार पौडेल, त्रिवेणी इंस्पेक्टर तेज बहादुर ठकुरी, वाल्मीकि आश्रम सब इंस्पेक्टर केपी चौधरी शामिल थे।

Recent Post