AMIT LEKH

Post: दलित महिला से युवक ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

दलित महिला से युवक ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

पीड़िता का बयान : रौशन कुमार ने मेरे घर में घुसकर साड़ी से मेरे मुंह को ढक कर हाथ को बांध दिया और मेरे साथ करीब आधे घंटे तक यह कहकर दुष्कर्म करते रहा कि तुम्हारी बेटी का बदला ले रहा हूं

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़ )। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड में घर में घुसकर दलित महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज़ शिकायत में पीड़िता ने कहा कि मेरे पति मजदूरी करने के लिए पांच माह पूर्व मद्रास गए हुए है। मुझे दो पुत्र व तीन पुत्री है। जिसमे एक पुत्र व एक पुत्री रिश्तेदार के यहां गए हुए है। मैं तीन बच्चों के साथ अलग कमरे में सोयी थी। रात्रि लगभग ढाई बजे नगर परिषद क्षेत्र के नरहा वार्ड सोलह निवासी रौशन कुमार यादव पिता- स्व० जय नारायण यादव व दो अज्ञात युवक मेरे आंगन में चोरी छिपे घुस गया मैं अपने छोटे पुत्र के साथ सोयी हुयी थीं। उसी दौरान रौशन कुमार ने मेरे घर में घुसकर साड़ी से मेरे मुंह को ढक कर हाथ को बांध दिया और मेरे साथ करीब आधे घंटे तक यह कहकर दुष्कर्म करते रहा कि तुम्हारी बेटी का बदला ले रहा हूं। घटना के वक्त तेज हवा व बारिश कि वजह से इस कुकृत्य को अंजाम दिया और जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग गया। मेरे चिल्लाने कि आवाज सुन कर मेरी दोनों बेटी उठकर मेरे पास आई। मैं जाते हुए दो अज्ञात युवक को देखी जिसको चेहरा से पहचानती हूं। इस तरह कि घटना पूर्व में भी मेरी बड़ी बेटी के साथ नामित रौशन कुमार यादव के द्वारा किया गया था। उक्त मामले में कांड दर्ज है रोशन कुमार उस मामले में आरोपी है। उस मामले में तीन महीने जेल में रह चुका है। मैं, गरीब निःसहाय व भूमिहीन महिला होने के कारण रौशन कुमार यादव के द्वारा बार-बार प्रताड़ित करते हुए घिनौना कुकृत्य को अंजाम दिया गया है। जिससे मैं आहत होकर आत्महत्या के कगार पर खड़ी हूं।

Recent Post