विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
13 अगस्त को आयोजित होने वाले दीक्षारम्भ कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को राजा बजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक हुई
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के नव प्रवेशित छात्रों के लिए आज मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राधामोहन सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव करेंगे। 13 अगस्त को आयोजित होने वाले दीक्षारम्भ कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोमवार को राजा बजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विश्वविद्यालय के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कार्यक्रम में संलग्न लोगों को निर्देशित किया और कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय और जिले के लिए गर्व का विषय है। डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी लोग अपने निर्धारित पास साथ रखेंगे और मंच के निकट के लोगों के लिए भी पास रखनी होगी। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछली बार का कार्यक्रम मोतिहारी के लिए गौरव का विषय बना था और इस बार का कार्यक्रम भी बेहतर होगा। पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी प्रकार की चूक होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय और प्रशासन के बीच संचार में किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक नहीं होने दी जाएगी। एमजीसीयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों को कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट जानकारी दी। उन्होंने उपस्थितजनों को अनुशासन बनाए रखने के महत्व पर बल दिया और सभी को अनुशासन का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. बृजेश पाण्डेय सहित एमजीसीयूबी के अधिकारी एवं विभिन्न समितियों के समन्वयक, शिक्षकगण, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं पदाधिकारी गण, पुलिस बल के अधिकारी एवं नौजवान एवं वॉलेंटियर्स उपस्थित थे।