AMIT LEKH

Post: सन्तपुर पंचायत भवन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का शिविर लगा

सन्तपुर पंचायत भवन में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का शिविर लगा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया कि यह गरीब असहाय नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन शिविर है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थानांतर्गत सन्तपुर सोहरिया पंचायत के सन्तपुर स्थित पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो के सौजन्य से अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल का शिविर लगाया गया।जिसमें नेत्र रोग से सम्बंधित रोगों का इलाज किया गया। मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने बताया कि यह गरीब असहाय नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन शिविर है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इस शिविर में ऐसे नेत्र रोगियों का चयन किया जाता है जो पूरी तरह से असहाय होते हैं उन्हें चयनित कर मुख्य हॉस्पिटल में ले जाकर ऑपरेशन किया जाता है जो बिल्कुल मुफ्त होता है।चयनित मरीजों के आने जाने और लेंस, चश्मा, दवा सभी कुछ मुफ्त किया जाता है। बतादें की मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो एक समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो समाज के गरीब गुरबों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। बतादूँ की इस शुविर मे चिकित्सक द्वारा आंखों की जांच कर मरीजो को दवा और चश्मा दिया गया और साथ मे मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया। इस शिविर में चिकित्सक डीओटी डॉ राजू रंजन सिंह, सलाहकार शत्रुध्न राय, प्रचारि लालबाबू राय, हरिओम झा व पप्पू कुमार शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post